लौकी का जूस

*🌻हाई BP, हाई कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग में लौकी के जूस से 'बाई पास सर्जरी' से बचना🌻*

छिलका सहित लंबी वाली लौकी (घिया) ले कर कद्दूकस कर लें, इसके बाद इसे सिलबट्टे या ग्राइंडर से पीस लें, पीसते समय इसमें 7 तुलसी, 5 पुदिने की पत्तियां मिला लें, इस पिसे हुए पेस्ट को साफ कपडे से छान लें, ये रस 125 ग्राम होना चाहिए, इस रस में 125 ग्राम साफ पानी मिला कर 250 ग्राम बना लें, अब इसमें 4 पिसी काली मिर्च और एक ग्राम सेंधा नमक मिला लें, 
ये दवा की *एक मात्रा* तैयार हो गयी।
*सेवन विधि :*
हृदय रोगी को दिन में 3 बार सुबह दोपहर शाम भोजन के आधा घंटे बाद एक मात्रा लेनी है। पहले 3 -4 दिन इस दवा को पीने से पेट में कुछ गड़गड़ाहट होगी, पतले दस्त हो सकते हैं, उनसे घबराना नही है, 3 -4 दिनों में पेट के सभी विकार मल के साथ बाहर निकल कर पेट स्वस्थ हो जाएगा।
*इस उपचार को दो से तीन महीने आवश्यकता अनुसार लेने से हृदय रोगी ठीक हो जाते हैं, बाई पास सर्जरी की ज़रूरत नही रहती, ये अनुभूत उपचार है, कभी असफल नही होता।*
|| जय श्री हरि ||

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhagwan krishn or bhaw ki mahak