ayurvedic treatment

यदि आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है, तो दिन
में दो-तीन बार पांच दाने कालीमिर्च के साथ
21 दाने किशमिश का सेवन करे।
* जुकाम होने पर कालीमिर्च के चार-पांच दाने
पीसकर एक टी-कप दूध में पकाकर सुबह-शाम लेने
से लाभ मिलता है।
* एक चम्मच शहद में 2-3 बारीक कुटी हुई
कालीमिर्च और एक चुटकी हल्दी पावडर
मिलाकर लेने से कफ में राहत मिलती है।
* इससे शरीर की थकावट दूर होती है।
कालीमिर्च से गले की खराश दूर होती है।
* इससे रक्त संचार सुधरता है।यह दिमाग के लिए
फायदेमंद होती है। गैस के कारण पेट फूलने पर
कालीमिर्च असरदार होती है। इससे गैस दूर
होती है। कालीमिर्च की चाय पीने से सर्दी-
ज़ुकाम, खाँसी और वायरल इंफेक्शन में राहत
मिलती है। कालीमिर्च पाचनक्रिया में सहायक
होती है।
** कालीमिर्च सभी प्रकार के संक्रमण में लाभ
देती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhagwan krishn or bhaw ki mahak